Last Updated:
‘पार्टी के लिए सांपों की जरूरत है…’, एल्विश यादव को आए कॉल के बाद यूट्यूबर को तीन राज्यों में खोज रही पुलिस!
मीडिया से बात करते हुए राम बदन सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव रेव पार्टी में सांप का जहर मुहैया कराने से जुड़े मामले में बुरी तरह फंस गए हैं। इसको लेकर नोएडा में उनके खिलाफ एर्फआईआर भी दर्ज कर ली गई है। दरअसल इस मामले में एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े एक फोन कॉल ने एल्विश यादव को सुर्खियों में ला दिया। इसको लेकर यूपी पुलिस में डीसीपी राम बदन सिंह का बयान सामने आया है।
स्टोरी में आगे पढ़ें:
- एल्विश यादव को आई वो कॉल जिससे फंस गया मामला?
- एल्विश यादव को किसने किया कॉल
- एल्विश यादव ने जिस राहुल का नंबर दिया..वो कौन है?
डीसीपी ने क्या जानकारी दी
मीडिया से बात करते हुए राम बदन सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘इस मामले में एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े गौरव गुप्ता नाम के एक शख्स ने एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि एल्विश यादव और गौरव गुप्ता की फोन पर बात हुई थी। जिसमें गौरव ने एल्विश से संपर्क कर कहा कि उन्हें एक पार्टी के लिए सांपों की जरूरत है।’
एल्विश ने गौरव को राहुल का नंबर दिया
फोन पर ही एल्विश ने राहुल यादव नाम के शख्स का नंबर गौरव गुप्ता को दिया। गौरव ने जब राहुल से संपर्क साधा तो पार्टी में सांप का जहर मुहैया कराने पर बात हुई। डील डन हुई तो पार्टी में फॉरेस्ट की टीम और पुलिस टीम भी पहुंची। इस दौरान पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं नौ सांप बरामद किए गए। इस फोन कॉल के बाद से ही एल्विश यादव को यूपी पुलिस तीन राज्यों में तलाश कर रही है।
#WATCH नोएडा: रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR पर DCP राम बदन सिंह ने कहा, “एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन अधिकारी गौरव गुप्ता ने एक FIR दर्ज़ कराई है जिसमें कहा है कि उन्होंने… pic.twitter.com/Y4Iph44uVM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
एल्विश ने कहा- शामिल मिला तो सभी जिम्मेदारी मेरी
वहीं तमाम आरोपों के बीच एल्विश यादव का कहना है कि इस मामले में मैं यूपी पुलिस का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मेरी प्रशासन, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी पुलिस से अपील है कि इस मामले में मेरी संलिप्तता अगर 1 पर्सेंट भी मिले तो सारी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं।”
इसे भी पढ़ें: तंत्र-मंत्र से ताकत बढ़ाने तक… करोड़ों में लगती है उस दोमुंहे सांप की बोली, जो एल्विश की रेव पार्टी में हुआ बरामद
First Published: