Last Updated:
‘बिरयानी’ के लिए अब पत्रकारों से भिड़ गया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा- ‘जब हम हारते हैं तो…’
पाक के इफ्तिखार अहमद ने टीम की परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। इफ्तिखार के कहा जब टीम हारने लगती है तो लोग कहते हैं कि बिरयानी की वजह से हारे लेकिन जीतने पर ऐसा क्यों नहीं कहते।
WC 2023 NZ vs PAK: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें पाकिस्तान ने चार मुकाबलों में हार का सामना किया और तीन मुकाबलों में जीत हासिल की।
पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने टीम की परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इफ्तिखार अहमद के मुताबिक जब टीम हारने लगती है तो लोग कहते हैं कि बिरयानी की खाने की वजह से हार गए लेकिन जीतने पर ऐसा क्यों नहीं कहते हैं।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें…
- पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन
- पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड और इंलैंड को हराना होगा
- पाक खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद का बिरयानी विवाद पर आया बड़ा बयान
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम की फिटनेस और डाइट को लेकर लगातार आलोचना हो रही। अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद वसीम अकरम तक ने टीम को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि खिलाड़ियों का सारा ध्यान खाने पर है। इनकी (पाकिस्तान) फील्डिंग देखिए। 3 हफ्तों से ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी 2 साल तक फिटनेस टेस्ट के लिए नहीं गए हैं। अगर मैं इनके नाम लेना शुरू करूं तो सिर झुक जाएगा। ये खिलाड़ी रोज 8 किलो मटन खा रहे हैं और फिर भी फिट नहीं।
इफ्तिखार अहमद के मुताबिक टीम के हारने पर काफी सवाल उठाए जाते हैं लेकिन जब टीम जीत हासिल करती है तो फिर डाइट पर क्यों कोई कुछ नहीं बोलता है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,
‘जब पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो फिर ये लोग नहीं कहते हैं कि खिलाड़ी बिरयानी खाते हैं। जब हारते हैं तो फिर लोग क्यों कहते हैं कि बिरयानी खाते हैं। क्या हम सिर्फ बिरयानी खाने की वजह से हारते हैं। एक प्रोफेशनल के तौर पर हर एक खिलाड़ी खुद का आंकलन करता रहता है। अगर कोई बिरयानी खाता है या फिर कोई ऐसा काम करता है जो मुल्क के खिलाफ हो हम उसके खिलाफ हैं।’
पाकिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ
पाकिस्तान के विश्व कप 2023 में दो मैच बचे हैं और अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। बाबर की टीम का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को न्यूजीलैंड से बेंगलुरू में होना है। अगर पाकिस्तान वो मैच हार जाता है तो फिर उसकी सेमीफाइनल की सारी उम्मीदें धरी रह जाएंगी।
यह भी पढ़ें- PAK Vs NZ मैच में बारिश बन सकती है विलेन, रद्द हुआ मैच तो वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान?
First Published: