सचिन तेंदुलकर के ‘प्लान’ से जीतेगा अफगानिस्तान और वर्ल्ड कप से बाहर होगा पाकिस्तान! जानें कैसे

by admin
सचिन तेंदुलकर के ‘प्लान’ से जीतेगा अफगानिस्तान और वर्ल्ड कप से बाहर होगा पाकिस्तान! जानें कैसे

Last Updated:

सचिन तेंदुलकर के ‘प्लान’ से जीतेगा अफगानिस्तान और वर्ल्ड कप से बाहर होगा पाकिस्तान! जानें कैसे

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने सबसे पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को धोया और फिर चेन्नई में पाकिस्तान की बैंड बजाई।

Afghanistan Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में तीन विश्व विजेता टीम का शिकार करने के बाद अब अफगानिस्तान की नजर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने पर है। अफगान को ये कमाल करने के लिए अपने बाकी बचे दो मैचों में पूरी ताकत झोंकनी होगी। उनका अगला मैच मंगलवार, 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से है। इस मुकाबले पर बाबर आजम की सेना और पूरे पाकिस्तान की नजर भी रहेगी क्योंकि उनकी तकदीर अब अफगान के हाथ में है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अफगान खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। 

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें 

  • अफगानिस्तान का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा 
  • अहम मैच से पहले अफगान खिलाड़ियों से मिले सचिन 
  • पाकिस्तान की लिहाज से काफी अहम होगा अफगान-ऑस्ट्रेलिया मैच 

अफगान खिलाड़ियों से मिले सचिन तेंदुलकर 

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने सबसे पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को धोया और फिर चेन्नई में पाकिस्तान की बैंड बजाई। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका की लंका लगाकर सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा। पिछले मैच में उन्होंने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराकर बता दिया कि वो इस विश्व कप में सिर्फ भागीदार नहीं बल्कि ट्रॉफी जीतने के दावेदार हैं। अब उनके सामने कंगारुओं को मात देने की बड़ी चुनौती है। ये आसान काम नहीं है, लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अहम मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर से  जीत का गुरुमंत्र लिया। 

I hope AFG must get important tips from a Great Sachin and implement Aganist Aussie

— Surinder (@navsurani) November 6, 2023

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों संग सचिन तेंदुलकर की तस्वीर देखकर सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने के बहाने सचिन पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर करने का ‘मास्टर प्लान’ बना रहे हैं। बता दें कि अफगानी टीम में भारत के पूर्व क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने वाले अजय जडेजा  बतौर मेंटॉर जुड़े हुए हैं। 

अफगान के हाथ में पाकिस्तान की किस्मत!

सेमीफाइनल की लिहाज से देखें तो पाकिस्तान की किस्मत अफगानिस्तान के हाथ में है। पाक फैंस ये दुआ करेंगे कि अफगान अपने दोनों मुकाबले हार जाए ताकि वो इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतकर नॉकआउट में जगह बना सके। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी कप्तान शाकिब के आगे गिड़गिड़ाते रहे मैथ्यूज, मगर फिर भी जाना पड़ा पवेलियन, फैंस ने लगाई क्लास

First Published:

You may also like

Leave a Comment

multipurpose site for ROV ,drone services,mineral ores,ingots,agro commodities-oils,pulses,fatty acid distillate,rice,tomato concentrate,animal waste -gallstones,maggot feed ,general purpose niche -consumer goods,consumer electronics and all .Compedium of news around the world,businesses,ecommerce ,mineral,machines promotion and affiliation and just name it ...
multipurpose site for ROV ,drone services,mineral ores,ingots,agro commodities-oils,pulses,fatty acid distillate,rice,tomato concentrate,animal waste -gallstones,maggot feed ,general purpose niche -consumer goods,consumer electronics and all .Compedium of news around the world,businesses,ecommerce ,mineral,machines promotion and affiliation and just name it ...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy