Last Updated:
हिजबुल्लाह के ‘आका’ नसरल्लाह की धमकी- युद्ध की दिशा और दशा बदल जाएगी… तो क्या युद्ध में कूदेंगे अरब देश?
Israel-Hamas War: हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने अपने बयान में पहले सफाई दी और फिर इजरायल को चेतावनी भी दी।
Israel-Hamas War: हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार अपना बयान जारी किया और इजरायली नरसंहार को लेकर अपनी सफाई दी। इस दौरान नसरल्लाह ने युद्ध में कूदने को लेकर कोई संकेत नहीं दिए। हालांकि, इजरायल को चेतावनी देते हुए ये जरूर कहा कि अगर हमला जारी रहा तो युद्ध की दिशा और दशा दोनों बदल जाएगी। आपको बता दें कि नसरल्लाह के पूरे बयान पर गौर किया जाए तो ये तो साफ हो जाता है कि वो युद्ध को बढ़ाना नहीं चाहता। इसके अलावा अरब देशों ने भी अभी तक सिर्फ बयानबाजी की है और ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं जिससे उनके युद्ध में कूदने की संभावनाओं पर कुछ स्पष्ट कहा जा सके।
स्टोरी की खास बातें
- हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने इजरायल को दी चेतावनी
- उसने युद्धविराम को बताया अपना सबसे बड़ा और जरूरी लक्ष्य
- युद्ध जीतने के लिए नसरल्लाह ने हमास पर जताया अपना भरोसा
हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने इजरायल को दी चेतावनी
सीएनएन के मुताबिक, नसरल्ला ने कहा कि हिजबुल्लाह 8 अक्टूबर से इजरायल-लेबनान सीमा पर इजरायल के साथ अभूतपूर्व लड़ाई में है और लेबनानी मोर्चे के बढ़ने की भी संभावना नजर आ रही है।’ नसरल्लाह ने लेबनानी सीमा पर हिजबुल्लाह के अभियानों को लेकर कहा कि क्षेत्र में कुछ भी संभव है। उन्होंने इजरायल को वहां अपनी सैन्य गतिविधि बढ़ाने के खिलाफ चेतावनी भी दी। नसरल्लाह ने कहा कि इस तरह की कोई भी गतिविधि इजरायल की एक ऐतिहासिक मूर्खता होगी।
नसरल्लाह ने युद्धविराम की मांग रखी
नसरल्लाह ने अपने बयान में कहा कि लोगों को दिन-रात काम करके गाजा में युद्धविराम स्थापित करने पर जोर देना चाहिए। हिजबुल्लाह का भी मुख्य लक्ष्य यही है। इसके अलावा उसने अपना दूसरा लक्ष्य गाजा पट्टी पर हमास की सफलता को बताकर ये भी साफ कर दिया कि आतंकियों से दूसरी कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।
आपको बता दें कि नसरल्लाह ने अपना बयान शुरू करते ही सबसे पहले ये साफ किया था कि इस युद्ध को शुरू करने में उसका कोई हाथ नहीं है। उसने कहा कि इस कत्लेआम की साजिश और कार्यान्वयन में पूरी तरह से हमास के लोग ही शामिल थे। नसरल्लाह ने बताया कि हमास के कमांडरों ने इस ऑपरेशन को पूरी तरह से गुप्त रखा था। इसके बारे में हमारे संगठन को कोई जानकारी नहीं थी।
ये भी पढ़ेंः खौफ में क्यों है नसरल्लाह? उसके बयान से खुल गई हिजबुल्लाह की पोल, कुछ यूं दिखाने लगा अपनी बेचैनी
First Published: